आज के समय में कंप्यूटर की जरुरत को हम चाह के भी अनदेखा नह कर सकते हैं क्यूंकि अज के समय में कंप्यूटर की आवश्यक्ता हर जगह हैं तो आइयें जाने कुछ सामान्य परिचय कंप्यूटर के बारे में |
___________________________________________________________________
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार मात्र गणना करने के लिये हुआ था परन्तु आजकल इसका use हर एक क्षेत्र में होने लगा हैं जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है,
No comments:
Post a Comment