Wednesday, June 6, 2018

Introduction Of Computer (Basic Computer Starting Detail, Types, Hardware, Software, Data, Parts Of Computer)

आज के समय में कंप्यूटर की जरुरत को हम चाह के भी अनदेखा नह कर सकते हैं क्यूंकि अज के समय में कंप्यूटर की आवश्यक्ता हर जगह हैं तो आइयें जाने कुछ सामान्य परिचय कंप्यूटर के बारे में |
___________________________________________________________________

 कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार मात्र गणना करने के लिये हुआ था परन्तु आजकल इसका use हर एक क्षेत्र में होने लगा हैं जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्‍थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है,










No comments:

Post a Comment

What is hard disk? Types And Uses Of Hard Disk ? Hard disk क्या होती हैं? इसका क्या use हैं ? कितनी प्रकार की होती हैं ?

हार्डडिस्क एक secondary datas torage हैं जो की data को permanently store कर के रखता हैं | सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी ने बनाया था इ...