Learn Computer Basics Is A Nightmare For a New User. There Are Lot's Off Things To Learn The Computer. They Had a Lots Off Updation Day By Day.
Friday, July 6, 2018
Wednesday, June 20, 2018
Monday, June 18, 2018
What is Bermuda Triangle? ( Bermuda Triangle क्या होता हैं ?) complete Detail About Bermuda Triangle which is presented By Nidhi Maheshwari....
समुंद्र
में एक जगह हैं जिसे Devil Triangle भी कहते हैं, उसे ही Bermuda Triangle कहते हैं | यहाँ रहस्यमय परिस्थितियों में कई विमान
और जहाज गायब हो गए हैं | उत्तरी अटलांटिक महासागर के
पश्चिमी हिस्से में असाधारण गतिविधि की वजह से कई विमान गायब हुए हैं | आज हम
जानेंगे की यह क्या हैं ? समुंद्र में ये किसजगह हैं आइये जानते हैं |
_________________________________________
Generic Medicines .... Presented By Latika Sharma (Detail Of Generic Medicine, Benefits Of Generic Medicine )
Generic Medicines वह
हैं जो की मूल रूप से शरीर पर असर करने में वैसी ही होती हैं जैसे की Branded Medicine. Generic Medicine Branded Medicine की तरह उसी Formulation से बनी हुई Medicine होती हैं पर Branded Medicine की तरह महँगी नही होती हैं | वो आम आदमी तक उसी
स्तर तक पहुंचाई जाती है जैसे की नार्मल टेबलेट. आज हम इसी के बारे में जानेंगे
के
ये मेडिसन क्या हैं कहा उपलब्ध होती हैं तो आइये जाने इसी के बारे में .........
_________________________
Wednesday, June 13, 2018
presentation on 5g (fifth generation) made By KHUSHBOO MALI (complete Detail Of 5G Technology)
कंप्यूटर वैज्ञानिक पुराने समय से आज तक लगातार कंप्यूटर के विकास को लेकर कुछ ना कुछ प्रयोग करते आ रहे हैं जो की सफल भी रहे हैं इसी कढी में आगे एक और परिक्षण आधुनिक वैज्ञानिको द्दारा किया गया हैं जो हैं 5th generation की technology ......... जो के आने वाले समय में पूर्ण रूप से चालू हो जायेगी | उसी के बारे में आयें विस्तार से जाने ...
_________________________________________
Introduction Of Floppy (Basic Floppy Detail, Types) फ्लॉपी डिस्क क्या हैं, कितने प्रकार की हैं , कैसे कार्य करती हैं
एक लचीली चुंबकीय डिस्क जो जानकारी संग्रहीत करती है, यह प्रमुख रूप से पुराने समय में इस्तेमाल की जाती थी परन्तु धीरे धीरे इसकी जगह अन्य स्टोरेज डिवाइस जैसे :- हार्ड डिस्क, CD, पेन drive ने ले ली जिससे की फ्लॉपी डिस्क की आवश्यकता ख़त्म होती गयी और आज के युग में बहुत ही कम जगह पर फ्लॉपी डिस्क का इस्तेमाल होता हैं | फ्लॉपी डिस्क भी data को संगृहीत करने के लिए किया जाता हैं |
________________________________________
Introduction Of Software (Basic Software Detail, Types ) सॉफ्टवेयर क्या हैं, कितने प्रकार का हैं , कैसे कार्य करता हैं
जैसा के हम सभी जानते हैं निर्देशों के समूह को software की उपमा दी जाती हैं | सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं | Software को बडी बडी कंपनियों में तैयार किया जाता हैं | जिसे या तो खरीदना पड़ता हैं या डाउनलोड करना पड़ता हैं जिसकी सहायता से हम कार्य कर सकते हैं ..........
________________________________
Introduction Of Printer (Basic Printer Detail, Types) प्रिंटर क्या होता हैं | कितने प्रकार का होता हैं
प्रिंटर कंप्यूटर
के दस्तावेजों के कागज़ात या कंप्यूटर द्वारा की गई अन्य सूचनाओं पर प्रतियां
बनाने के लिए उपयोग किया जाता हैं । प्रिंटर बाहरी
हार्डवेयर आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर या अन्य डिवाइस पर संग्रहीत इलेक्ट्रॉनिक
डेटा लेता है उदाहरण के लिए, यदि आपने अपने
कंप्यूटर पर एक रिपोर्ट बनाई है तो आप कर्मचारियों की बैठक में कई प्रतियां प्रिंटर के द्दारा प्रिंट
कर के बांट सकते हैं
________________________________
Introduction Of Monitor (Basic Monitor Detail, Types) मॉनिटर क्या होता हैं | कितने प्रकार का होता हैं
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है सॉफ्ट
कॉपी को डिस्प्ले करने के काम
आता
है मोनिटर
में हम इमेज, विडियो, टेक्स्ट आदि को देख सकते हैं यह हमे पूरी प्रक्रिया के
परिणाम को मोनिटर पे दिखाता हैं
यह देखने में टीवी की तरह होता है। माॅनीटर एक सबसे महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है। इसके बिना कम्प्यूटर अधूरा होता है। यह आउटपुट को अपनी स्क्रीन पर Soft Copy के रूप में प्रदर्शित करता है।
____________________________________________________________
Introduction Of scanner (Basic scanner Detail, Types) स्कैनर क्या होता हैं | कितने प्रकार का होता हैं
आज
के युग में हर चीज कंप्यूटर के ज़रिये की हो रही हैं या यु कहे काफी हद तक सभी काम
कंप्यूटर से ही संभव होता हैं जिससे समय की भी बचत होती हैं ऐसे में एक बहुत बड़ा
योगदान जो रहा हैं वो स्कैनर का भी हैं... आज हम जानेंगे स्कैनर क्या होता हैं
क्या काम आता हैं या किस किस तरह से इस्तेमाल किया जाता हैं
स्कैनर से इमेज या डाटा को स्कैन कर के डाटा फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए करते हैं | स्कैनर एक ऐसा यंत्र है जो कंप्यूटर एडिटिंग के लिए फोटोग्राफ़िक प्रिंट, पोस्टर, मैगज़ीन और पेज इत्यादि से इमेज लेता है | स्कैनर आपके कंप्यूटर को एक प्रिंटेड इमेज डॉक्यूमेंट लेने की अनुमति देता है और उसे डिजिटल फाइल में बदलता हैं
_________________________________________
Wednesday, June 6, 2018
Introduction Of Mouse (Basic Mouse Detail, Types) माउस क्या होता हैं | कैसे कार्य करता हैं| कितने प्रकार का होता हैं|
A Pointing Device Which Is commonly Used For Clicking and Dragging In Computer Working. Here Is Definition Of Mouse,Types Of Mouse,Working Of Mouse is in Detail.
यह clicking,dragging,select करने के काम आता हैं.. इसकी कुछ विशेषताए हैं जो के इस पोस्ट में हम जानेगे . सबसे पहले जानते हैं mouse की परिभाषा व कार्य क्या क्या होते हैं ?
__________________________________
Introduction Of Key-Board (Basic Keyboard Detail, Types, Keys Of Key-board) कीबोर्ड क्या हैं, कितने प्रकार का हैं , कैसे कार्य करता हैं
कंप्यूटर को चलाने के लिए एक मुख्य उपकरण हैं जिनमे शामिल हैं KEYBOARD.....यह एक ऐसा उपकरण हैं जिसके बिना आप कंप्यूटर में टाइप नही कर सकते, इनपुट नहीं दे सकते, कोई भी निर्देश नह दे सकते हैं..... तो अब हम जानेंगे के keyboard क्या हैं ? कितने प्रकार का होता हैं ? और इसमें कोन कोन सी key क्या क्या काम आती हैं ........
_________________________________________________________________________________
_________________________________________________________________________________
Introduction Of Computer (Basic Computer Starting Detail, Types, Hardware, Software, Data, Parts Of Computer)
आज के समय में कंप्यूटर की जरुरत को हम चाह के भी अनदेखा नह कर सकते हैं क्यूंकि अज के समय में कंप्यूटर की आवश्यक्ता हर जगह हैं तो आइयें जाने कुछ सामान्य परिचय कंप्यूटर के बारे में |
___________________________________________________________________
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार मात्र गणना करने के लिये हुआ था परन्तु आजकल इसका use हर एक क्षेत्र में होने लगा हैं जैसे कोई भी डॉक्यूमेंट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है,
Subscribe to:
Posts (Atom)
What is hard disk? Types And Uses Of Hard Disk ? Hard disk क्या होती हैं? इसका क्या use हैं ? कितनी प्रकार की होती हैं ?
हार्डडिस्क एक secondary datas torage हैं जो की data को permanently store कर के रखता हैं | सबसे पहला हार्ड डिस्क IBM कंपनी ने बनाया था इ...
-
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है सॉफ्ट कॉपी को डिस्प्ले करने के काम आता है मोनिटर में हम इमेज, विडियो, टेक्स्ट आदि को देख सकते हैं यह ह...
-
प्रिंटर कंप्यूटर के दस्तावेजों के कागज़ात या कंप्यूटर द्वारा की गई अन्य सूचनाओं पर प्रतियां बनाने के लिए उपयोग किया जाता हैं । प्रिंटर ...
-
आज के समय में कंप्यूटर की जरुरत को हम चाह के भी अनदेखा नह कर सकते हैं क्यूंकि अज के समय में कंप्यूटर की आवश्यक्ता हर जगह हैं तो आइयें जाने...