आज
के युग में हर चीज कंप्यूटर के ज़रिये की हो रही हैं या यु कहे काफी हद तक सभी काम
कंप्यूटर से ही संभव होता हैं जिससे समय की भी बचत होती हैं ऐसे में एक बहुत बड़ा
योगदान जो रहा हैं वो स्कैनर का भी हैं... आज हम जानेंगे स्कैनर क्या होता हैं
क्या काम आता हैं या किस किस तरह से इस्तेमाल किया जाता हैं
स्कैनर से इमेज या डाटा को स्कैन कर के डाटा फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के लिए करते हैं | स्कैनर एक ऐसा यंत्र है जो कंप्यूटर एडिटिंग के लिए फोटोग्राफ़िक प्रिंट, पोस्टर, मैगज़ीन और पेज इत्यादि से इमेज लेता है | स्कैनर आपके कंप्यूटर को एक प्रिंटेड इमेज डॉक्यूमेंट लेने की अनुमति देता है और उसे डिजिटल फाइल में बदलता हैं
_________________________________________
thank you for visit.........
No comments:
Post a Comment